JHKN- क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी जिंदगी के दिन कब पूरे हो रहे हैं, - JHKN- JARA HAT KE NEWS-

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 5, 2014

JHKN- क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी जिंदगी के दिन कब पूरे हो रहे हैं,

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी जिंदगी के दिन कब पूरे हो रहे हैं, तो यह एप खास आपके लिए है. इन दिनों एक नया एप आया है, जिसका नाम डेडलाइन है. यह एप आपके आईफोन के हेल्थकिट टूल का विश्लेषण कर यह पता लगाने में सक्षम है कि आप कितने दिन जिंदा रहेंगे.

आइफोन का हेल्थकिट टूल आपके कद, डायस्टोलिक रक्तचाप, आपकी नींद और पूरे दिन की आपकी शारीरिक गतिविधि का रिकॉर्ड रखता है.

बस्टल के अनुसार, डेडलाइन एप इसी रिकॉर्ड डाटा का उपयोग कर और आपकी जीवनशैली से संबंधित कुछ सवालों के आधार पर आपकी मृत्यु का दिन और समय निर्धारित करता है.

एप के निर्माता गिस्ट एलएलसी ने एप्पल आईट्यून पेज पर लिखा, "कोई भी एप आपकी मृत्यु के दिन और समय के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी नहीं दे सकता. यह एप आपकी जीवनशैली और स्वास्थ्य की निगरानी करता है और आपको बेहतर जीवनशैली और स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रेरित करता है और जरूरी हो तो चिकित्सक से मिलने की सलाह देता है."

उन्होंने कहा कि आप अपने दैनिक आहार, खान पान और नियमित व्यायाम के माध्यम से अपना अनुमानित दिन और समय आगे बढ़ा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages