JHKN- जमीन से 200 मीटर ऊपर आंखों पर पट्टी बांधकर एक शख्स दो इमारतों के बीच चला - JHKN- JARA HAT KE NEWS-

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 5, 2014

JHKN- जमीन से 200 मीटर ऊपर आंखों पर पट्टी बांधकर एक शख्स दो इमारतों के बीच चला

अमेरिका के शिकागो शहर में निक वालेंडा नाम के शख्स ने हैरान करने वाला करतब किया है. जमीन से 200 मीटर ऊपर बिना सुरक्षा जाल के रस्सी पर चले निक वालेंडा. वालेंडा 138 मीटर लंबी रस्सी पर चलकर एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर पहुंचे. आंखों पर काली पट्टी बांधकर उन्होंने साढ़े छह मिनट में ये दूरी तय की.

35 साल के निक वालेंडा का करतब देखने के लिए शिकागो में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. डिस्कवरी चैनल ने ये करतब लाइव दिखाया. उनके इस कारनामे को 22 देशों में लाइव प्रसारित किया गया था. दो इमारतों के बीच खड़ी चढ़ाई करने और आंख पर पïट्टी बांधकर रस्सी पर चलने के दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए.

निक ने पहला स्टंट 671 फीट ऊपर मैरीना सिटी वेस्ट टॉवर और बर्नेट बिल्डिंग के बीच बंधी रस्सी पर किया. निक ने 12 से 15 मिनट के बीच यहां मौजूद शिकागो नदी को पार किया. वहीं, 588 फीट की ऊंचाई पर आंखों पर पट्टी बांधकर निक ने मैरिना टावर्स के बीच रस्सी को पार किया.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages