Z Plus Movie Review - JHKN- JARA HAT KE NEWS-

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 28, 2014

Z Plus Movie Review

कलाकार : आदिल हुसैन, मोना सिंह, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा, राहुल सिंह, कुलभूषण खरबंदा, आइटम नंबर: रिषिता भट्ट निर्माता : मुकुंद पुरोहित, मंदिरा कश्यप निर्देशक : डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी

कहानी: पड़ोसी मुल्क के साथ चल रहे कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच पड़ोसी मुल्क का आंतकवादी गतिविधियों में हाथ होने की खबरों के चलते प्रधानमंत्री (कुलभूषण खरबंदा) की कुर्सी खतरे में है। इसके अलावा कुछ घोटालों की वजह से भी चल रही कोर्ट कार्यवाही के चलते सरकार के गिरने का खतरा है। ऐसे मुश्किल वक्त में
प्रधानमंत्री अपने एक खास सलाहाकार की सलाह मानकर राजस्थान के फतेहपुर कस्बे में स्थित पीतल वाले पीर की दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाने का फैसला करते है। उन्हें और उनके सलाहकारों को यकीन है कि ऐसा करने के बाद प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी पर बरकरार रह पाएंगे। दरगाह में प्रधानमंत्री के आने की खबर आने के बाद सारा प्रशासन हरकत में आ जाता है। किस्मत की बात, जिस दिन दरगाह में प्रधानमंत्री को चादर चढ़ाने के लिए आने का कार्यक्रम होता है, उस दिन दरगाह पर खादिम की जिम्मेदारी असलम पंक्चर वाले (आदिल हुसैन) की होती है। देश का सबसे शक्तिशाली शख्स दरगाह में एक मामूली पंक्चर वाले से मिलता है और उसके बाद इन दोनों के बीच ऐसी कुछ बात होती है कि दरगाह से लौटते वक्त पीएम असलम को जेड प्लस सिक्यॉरिटी मुहैया कराने का आदेश दे जाते हैं। पीएम के इस फैसले से पूरा देश हैरान हो जाता है कि आखिर पंक्चर वाले को पीएम ने किस वजह से जेड प्लस सिक्यॉरिटी दी है। यहीं से असलम पंक्चर वाले और उसकी बेगम हबीबा (मोना सिंह) की पर्सनल लाइफ ही चौपट हो जाती है। असलम अपनी जेड प्लस सिक्यॉरिटी के चलते अपनी माशूका सईदा से भी नहीं मिल पाता और उसका पंक्चर लगाने का धंधा चौपट भी हो जाता है। इस तरह असलम ना चाहते हुए राजनीति के शतरंज का मोहरा बन जाता है।
अगर आप कुछ नया और सटीक मनोरंजक फिल्म देखना चाहते हैं, तो जेड प्लस आपके लिए है। राजनीति को कॉमिडी की चाशनी में घोलकर ऐसे अंदाज में पेश किया गया है जो अपसेट नहीं करता। वहीं, कहानी की सुस्त रफ्तार कई सीन्स में दर्शकों के सब्र की परीक्षा लेती है। 
STAR- ***


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages