बच्ची के मुंह से निकाले 202 दांत - JHKN- JARA HAT KE NEWS-

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 7, 2014

बच्ची के मुंह से निकाले 202 दांत

आपको जानकर हैरानी होगी कि 7 साल की एक बच्ची के मुंह में 232 दांत थे. हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद उसके मुंह से 202 दांत निकाल दिए.

गुड़गांव का एक शख्स अपनी बेटी को सूजे मसूड़ों और मुंह में दर्द की शिकायत के साथ एम्स लाया था. डॉ. अजय रॉयचौधरी ने बताया कि एक्सरे से पता चला कि बच्ची कंपाउंड ओडोनटोम से पीड़ित है. इस बीमारी में डेंटल टिशूज के ढेर सारे ट्यूमर बन जाते हैं और असामान्य तरीके से विकसित हो जाते हैं.

डॉक्टर के मुताबिक सारे दांत निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत अब ठीक है और वह तरल भोजन ले रही है. कुछ महीनों बाद वह खाना चबाने की स्थिति में भी होगी. दिलचस्प बात यह है कि यह सर्जरी उसके जन्मदिन पर की गई थी. बच्ची के परिवार के मुताबिक यह उसके लिए सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट है.




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages