5000mAh बैटरी वाले जियोनी मैराथन M3 की बिक्री भारत में शुरू - JHKN- JARA HAT KE NEWS-

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 24, 2014

5000mAh बैटरी वाले जियोनी मैराथन M3 की बिक्री भारत में शुरू

जियोनी मैराथन M3 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 5000mAh की बैटरी है, जो हफ्तों तक चल सकती है। आगे क्लिक करके जानिए इसकी कीमत और बाकी फीचर्स...
जियोनी मैराथन M3 की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक एक बार के चार्ज में इससे 32.8 दिन का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा। 2G पर 51 घंटे का और 3G पर 32.46 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।

ड्यूल-सिम सपॉर्ट करने वाला जियोनी मैराथन M3 ऐंड्रॉयड 4.4 पर चलता है। इसमें 1280x720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5 इंच का एचडी आईपीएस वन ग्लास सलूशन डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर कोर्टेक्स-A7 प्रोसेसर, एक जीबी रैम और माली 450एमपी जीपीयू है

जियोनी मैराथन M3 में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 8 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

जियोनी मैराथन M3 के कनेक्टिविटी ऑप्शन में जीपीआरएस, एज, 3G, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और ब्लूटूथ शामिल हैं। बिना बैटरी के 180.29 ग्राम वजन वाले इस स्मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 144.5x71.45x10.4mm है।

हालांकि अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट ईबे इंडिया पर यह 13,999 रुपए में बिक रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages